logo

पन्ना जिले की पंचायत पिपरिया खुर्द के सचिव पर सरपंच सहित ग्रामीणों में लगाए गंभीर आरोप

पन्ना - मध्यप्रदेश शासन जहां एक ओर ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए तमाम सारी योजनाओं को संचालित कराकर गांव को समृद्ध करने में लगी हुई है जिसको लेकर नवीन निर्माण कार्य भी हो रहे है लेकिन पंचायत विभाग में लगातार अनियमितताएं, घोटाले और गड़बड़ी सामने आ रही है। ऐसा ही मामला सामने आया है पन्ना जिले के रैपुरा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द से। जहां पर गांव की सरपंच लीलाबाई आदिवासी द्वारा पंचायत के सचिव लखन लाल यादव पर पंचायत स्तर पर अनेक अनियमिताएं, घोटाले, गड़बड़ी एवं फर्जी तरीके से राशि आहरण करने के संबंध में गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको लेकर ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द की सरपंच लीलाबाई आदिवासी ने लिखित रूप से शिकायत दर्ज करते हुए जिला पंचायत कार्यालय पन्ना में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें ग्रामीणों सहित सरपंच ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द के सचिव लखन लाल यादव द्वारा अनियमिताएं बरतते हुए नवीन कार्यों को रोक कर रखा गया है एवं अधूरे निर्माण कार्यों को भी संचारित नहीं किया जा रहा है साथ ही कभी भी पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जाता है एवं किसी भी नवीन कार्यों को संचालित करने के लिए सरपंच एवं पंचों से सलाह नहीं ली जाती बल्कि फर्जी एवं गलत तरीके से नवीन निर्माण कार्यों को दर्शाकर शासकीय पंचायत राशि आहरण की जाती है पंचायत सचिव को लेकर तमाम सारी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं लेकिन अभी तक पंचायत सचिव लखन लाल यादव के खिलाफ कोई भी जांच एवं कार्रवाई नहीं की गई है इसलिए सरपंच सहित ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत पिपरिया खुर्द के सचिव लखन लाल यादव द्वारा की जा रही लापरवाही,अनियमिताओं एवं गड़बड़ी के संबंध में निष्पक्ष जांच होकर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।

5
1967 views